Bollywood News


बोल्ड दृश्यों पर ढोंग रोकने का समय​:​ ​ सुरवीन चावला

अ​भिनेत्री ​​ ​​सुरवीन चावला फिल्म ​'​हेट स्टोरी 2 ​'​ में अपने सह-अभिनेता जय भानुशाली के साथ कई बोल्ड ​दृश्यों में नजर आ रहीं हैं। वह इन्हें अंग प्रदर्शन की बजाए कामुकता और विषयासक्ति का चित्रण बताती ​हैं​।​​

​ ​​सुरवीन ​'​हेट स्टोरी 2 ​'​ से पूर्व छोटे पर्दे और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।​ ​मुंबई में हुए फिल्म के प्रोमो ​लॉन्च के मौके पर सुवरीन ने कहा, ​"अगर आप पूछते हैं तो मैं कहूंगी कि आज अपने रूप-रंग में सबसे ज्यादा सहज हूं। मैं जो और जैसी हूं ​, उससे बेहद खुश हूं और मेरे लिए वह विषयासक्ति और कामुकता है​,​ अंग प्रदर्शन नहीं। ​"​​​

​ सुरवीन चाहती हैं कि भारतीय दर्शक अब हिंदी फिल्मों के बोल्ड दृश्यों पर वक्र दृष्टि बंद कर दें​, "समय आ गया है कि हम इस बारे में ढोंग करना बंद कर दें और प्यार को उसकी तरह देखें ​, जैसा इसे दिखाया जाना चाहिए। मेरे ख्याल से समय और सिनेमा बदल गया है।​" ​​

​ ​'​हेट स्टोरी 2​'​ वर्ष 2012 की फिल्म ​'​हेट स्टोरी ​'​ का सीक्वल है​, जिसमें मुख्य भूमिका में पाउली ​डैम और सुशांत सिंह भी हैं।

End of content

No more pages to load