हाल ही में आनंद कुमार की फिल्म 'देसी कट्टे' के लिए एक सद्भावना मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की कुछ नाम-चीन हस्तियों ने भी भाग लिया।
यह टी-20 क्रिकेट मैच शुक्रवार रात को खेला गया। 'देसी कट्टे' के निर्देशक आनंद कुमार के नेतृत्व वाली अभिनेताओं की टीम में सुनील शेट्टी जय भानूशाली और अखिल कुमार सरीखे नाम शामिल रहे। वहीं मशहूर गायक कैलाश खेर के नेतृत्व वाली गायक टीम में शान, मियांग चैंग,पैपॉन, परेश , नरेश कामथ और रवि त्रिपाठी शामिल रहे । वहीं मेहमानों की टोली में साशा आगा , सचिन गुप्ता, अतुल पांडेय और आकृति कक्कड़ शामिल रहीं।
एक सूत्र के अनुसार, "हर कोई अच्छे मूड में दिखा और जीत-हार से फर्क नहीं पड़ा।"
कैलाश खेर ने कहा, "यह मैच अर्से तक याद किया जाएगा।" सुनील ने कहा, "मैं अर्से से सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) खेल रहा हूँ, लेकिन यह गायक-अभिनेता मैच लाजवाब है और मैंने कैलाश से कहा कि हमें ऐसे मैच और करने चाहिए।"
Monday, June 09, 2014 17:02 IST