जहाँ 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' ने शुक्रवार के दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपना खाता खोला। वहीं कम की बजट फिल्म 'फिल्मिस्तान' ने भी एक करोड़ से ज्यादा की धीमी कमाई से शुरुआत कर अगले दिन तेजी पकड़ी।
भारत-पाकिस्तान संबंधों को हास्य के साथ परोसने वाली 'फिल्मिस्तान' को शुरुआती दिन जबर्दस्त ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन दूसरे दिन इसने दोगुनी कमाई की।
इसके बारे में जानकारी देते हुए व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, "'फिल्मिस्तान' शुक्रवार 51 लाख, शनिवार 1.04, रविवार को 2.81 करोड़ रुपये नेट। बिज़, फिल्म के मौखिक प्रचार ने शानदार कार्य किया है।
वहीं अक्षय की फिल्म 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' ने पहले दिन 12.18 करोड़, शनिवार को 12.30 करोड़, रविवार को 16.80 करोड़ की कमाई करने के बाद 41.32 करोड़ की कमाई कर ली।
तरण आदर्श ने इसकी जानकारी भी अपने अकाउंट पर देते हुए पोस्ट किया है, "#'हॉलीडे : ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी',शुक्रवार 12.18 करोड़, शनिवार 12.30 करोड़, रविवार को 16.80 करोड़ कर 41.32 करोड़ कर रविवार को शानदार बढ़ौतरी की।