आजकल महानायक अमिताभ बच्चन अपने टीवी धारावाहिक 'युद्ध' को लकेर चर्चा में हैं। हालाँकि वह खुद इसके लिए बहुत मेहनत कर रहें हैं, लेकिन फिर भी उन्हें संदेह है कि उनका यह धारावाहिक सफल होगा या नहीं।
हालाँकि छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से दशकों से मनोरंजन जगत में अपना लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन आज इतने सारे चैनल्स और धारावाहिकों के चलते उन्हें 'युद्ध' को लेकर शंका हो रही है।
बिग बी ने सोमवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा , "चूंकि आपको देश में 800 टेलीविजन चैनलों से गुजरना है, ऐसे में आपको टेलीविजन पर चारों ओर उमड़ रही विषय सामग्री के बीच संदेह होता है कि आपके स्वयं के प्रयासों को कभी देखा या सराहा जाएगा या नहीं।"
उन्होंने लिखा, "देश में फिल्मों की तुलना में टेलीविजन तीन गुना अधिक लाभकारी बन गया है।" अनुराग कश्यप निर्देशित 'युद्ध' सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होना है। इसमें सरिका और के.के. मेनन भी हैं।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST