सुनने में आया है कि सैफ खान अपनी आगामी फिल्म 'हमशक्ल' में अपने ससुर यानी रणधीर कपूर की नकल कर रहें हैं। उन्होंने इसमें डब्बू के हाथों और सर के हिलाने की नकल की है।
अब देखना ये है कि सैफ को अपने पिता की नकल करते देख करीना कैसे प्रतिक्रिया देंगी।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST