सोनाक्षी सिन्हा अब अपनी आगामी फिल्मों के शूट के लिए पूरा एक महीना शहर से बाहर रहेंगी। लेकिन वह पहले से ही घर की याद को लेकर परेशान है।
सोनाक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, "कल से शूट के लिए पूरे एक महीने के लिए मुंबई छोड़ रहीं हूँ। सारी शूटिंग बाहर और मुझे पहले से ही घर की याद आ रही है।!!!"
सोना इन दिनों रजनीकांत के साथ 'लिंगा' और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'तेवर' के लिए शूट कर रही है। तो क्या इतने समय तक उनके गहरे दोस्त शाहिद कपूर को उनसे दूर रहना पड़ेगा।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST