कहा जा रहा है कि अभिषेक चौबे अब अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए जिन दो स्टारों के नाम तय किये हैं, वह बेहद मनोरंजक हैं।
अगर हालिया खबरों पर यकीन किया जाए तो अभिषेक अपनी इस फिल्म में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने का मन बना रहें हैं।
एक सूत्र के अनुसार, "अभिषेक हाल ही में अपने गुरु विशाल भरद्वाज से अलग हो गए हैं, और अब इसके बाद वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहें हैं। वह इस फिल्म के लिए शाहिद को पहले ही साइन कर चुके हैं, और अगर सब कुछ योजना के तहत ही चलता रहा तो वह जल्द ही प्रियंका को भी सामने ले आएँगे।
सूत्र ने आगे कहा, "इस फिल्म का शीर्षक 'उड़ता पंजाब' सोचा गया है। "फैंटम निर्माण गृह में बनने वाली यह फिल्म पंजाब पर आधारित होगी। और इसीलिए अभिषेक ज्यादातर पंजाब के चक्कर लगाते रहें हैं। फ़िलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है, जैसे ही सब कुछ तय हो जाता है फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी।
इसी सूत्र का कहना है, "प्रियंका इस से पहले 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। और ये उनकी तीसरी फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ नजर आएँगे।"
इस संबंध में अभिनेताओं और निर्देशक से बात नहीं हो पाई है।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST