'एक विलेन' के गीत का ना सिर्फ इसके श्रोता आनंद उठा रहें हैं, बल्कि श्रद्धा भी अपनी आवाज में गाए इस गीत पर पूरी तरह से इतरा रहीं हैं।लेकिन और भी कोई है जिसे इस गाने से श्रद्धा के जितना ही प्रेम हो गया है। वह कोई और नही बल्कि आदित्य रॉय कपूर हैं।
फिल्म में अंकित तिवारी के साथ मिलकर श्रद्धा द्वारा गए इस गाने में आदित्य को श्रद्धा की आवाज बहुत पसंद आ रही है। आदित्य मंगलवार को जब मुकेश छाबड़ा के स्टूडियों में उपस्थित थे तो उन्होंने श्रद्धा की जमकर तारीफ़ की।
आदित्य ने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छे से गाया है। मैंने भी गाना सुना है और मेरे हिसाब से ये गीत चार्टबस्टर गीतों में शामिल है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत खुश हूँ, मुझे सच में गाना बहुत प्यारा लगा।"
'एक विलेन' मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एकता कपूर की फिल्म है, जिसमें श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Wednesday, June 11, 2014 17:56 IST