निर्देशक अभिषेक कपूर ने इस बार अपनी अगली फिल्म 'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर-कैटरीना और रेखा की जोड़ी बनाई है। जहाँ इस फिल्म से उन्हें रेखा के साथ काम करने का मौका मिला है, वहीं एक और सुखद घटना उनके साथ ये हुई है कि वह रेखा के अभिनय ज्ञान की गहराई को देख कर दंग रह गए हैं।
जब उन्होंने रेखा को फिल्म की कहानी सुनाई, और उनके 'रानी' के किरदार के बारे में बताया तो उन्होंने इसे इतनी आसानी और गहराई से समझ लिया कि अभिषके कपूर भी आश्चर्यचकित रह गए।
अभिषेक ने मंगलवार को मुकेश छाबड़ा के कास्टिंग स्टूडियो लॉन्च के मौके पर इस बात का ज़िक्र करते हुए कहा, "उन्होंने विषय सामग्री को बढ़िया से आत्मसात कर लिया। वह समझ गईं कि मैं किस तरह की फिल्म बनाने और कहानी सुनाने की कोशिश कर रहा हूं। सबसे बढ़कर बात यह है कि हमने किरदार पर चर्चा की और वह कहानी की गहराई को समझ गईं।"
'फितूर' एक प्रेम कहानी है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होनी है।
Thursday, June 12, 2014 15:38 IST