विद्या बालन फिल्म के प्रोमोशन के लिए फिल्म के किरदारों में ढलकर ही आने के लिए जानी जाती रहें हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है।
विद्या जब अपनी आगामी फिल्म 'बॉबी जासूस' के लिए मीडिया से मुखातिब हुई तो वह मोटी सी मूछों में दिखी। वैसे इसमें कोई संदेह नहीं है कि विद्या जो करना चाहती हैं, उसे करने से घबराती नहीं हैं। फिर चाहे उस पर जो भी प्रतिक्रिया मिले।
उन्होंने प्रोमोशन के दौरान फिल्म की ही तरह सलवार कुरता पहना हुआ था, और मोटी-मोटी मूछों को चिपकाया हुआ था।
Thursday, June 12, 2014 15:38 IST