फिल्म किस बारे में है?
सिद्धार्थ: फिल्म एक प्रेम कहानी है, लेकिन यह खास तौर पर कई ग्रे शेड्स के आसपास घूमती है। यह दिखाती है कि कैसे प्रेम एक व्यक्ति को कितने गलत रास्ते पर ले जा सकता है। फिल्म में अच्छा संगीत, दर्द और गुस्सा सब कुछ है। फिल्म मुंबई और गोवा पर आधारित है।
श्रद्धा: अक्सर जब आप सोचते है कि सब कुछ ठीक चल रहा है, तो सारी चीजें अपने चरम पर जाकर बदल जाती है। लेकिन यही जीवन है।
फिल्म में अपने किरदारों के बारे में कुछ बताइये
सिद्धार्थ: ये पहली बार हो रहा है कि जब मैं एक ग्रे शेड भूमिका निभा रहा हूँ। अगर बोलने के लिए कुछ हल्का-फुल्का नहीं है तो मैं बहुत आक्रामक हो जाता हूँ। खासकर अगर मेरे पहले किरदारों के साथ तुलना की बात हो तो। मेरे किरदार हमेशा शांत और गंभीर होते है।
श्रद्धा: मैंने इसमें मेरे 'आशिकी 2' के किरदार से बिलकुल अलग किरदार निभाया है। इसमें मेरे किरदार के पीछे एक कहानी है, और हर चीज के पीछे एक कारण होता है। जो डायलॉग मैंने बोले हैं वह सिर्फ पहले आधे भाग में है, लेकिन वो मेरी पिछली सारी फिल्मों से भी ज्यादा। मुझे ये फिल्म करने को तो मिली ही, साथ ही जब मैंने अंकित तिवारी के साथ लाइव परफॉर्म किया तो यह बहुत मजेदार था। मैंने इतनी अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद नही की थी।
एक दूसरे के साथ काम करना कैसा रहा?
सिद्धार्थ: मैं जब उनसे मिला तो थोड़ा सा भयभीत था। क्योंकि फिल्म में उनका किरदार थोड़ा सा बबली और पागल किस्म का है। लेकिन जब मैं उनसे मिला तो मुझे पता चला कि वह अपने 'आशिकी 2' के किरदार से इस किरदार के ज्यादा करीब है। इसलिए वह इतनी शांत और गंभीर नहीं हैं, जितनी आप सोचते हैं। उनमें जो सबसे खास बात है, वो ये कि वह बेहद खिलाडी और मजाकिया हैं। अब ये बताने की जरूरत नहीं है कि बहुत ज्यादा मस्ती करती हैं।
श्रद्धा: उनके साथ काम करना बहुत बढ़िया रहा। मैं अब तक जितने भी स्वस्थ लोगों से मिली हूँ वह उनमें से एक हैं। वह जो कुछ भी खाते हैं उसके बारे में बेहद सख्त रहते हैं, यहाँ तक कि वह रात को भी जिम जाते हैं। मैं हर उस चीज को जो वो सेट पर करते थे उसकी नकल करना पसंद करुँगी। वह हमेशा स्वस्थ खाना ही मंगवाते हैं, तो मैंने भी ऐसा ही किया, नही तो मैं शूटिंग के दौरान गुलाब जामुन और जलेबी की शौक़ीन होती थी। मैंने अब उनकी वजह से स्वास्थ्य से भरपूर खाना, खाना शुरू कर दिया है।