जब दक्षिण अफ्रीका में फिल्म 'जग्गा जासूस' के सेट पर कैट ने रणबीर के सामने ऋतिक की तुलना की तो यह बात रणबीर सहन नही कर पाए और दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई।
आजकल रणबीर और कैट एक बार फिर से खबरों में हैं। लेकिन अपनी गुप-चुप डेट के लिए नहीं बल्कि आपसी झगडे के लिए। जहाँ कुछ दिनों पहले ही दोनों आपसी झगड़े के लिए खबरों में थे वहीं एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। हालाँकि पहली बार तो कारण का पता नहीं चल पाया था। लेकिन इस बार इस झगड़े का कारण रणबीर के सामने कैट के द्वारा ऋतिक का ज़िक्र करना कहा जा रहा है।
ज्ञात हो तो इन दिनों रणबीर और कैट दोनों ही अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए कैपटाउन में शूटिंग कर रहे हैं। वहीं शूट के दौरान जब रणबीर पर एक एक्शन दृश्य फिल्माया गया, तो कैट ने रणबीर के सामने ऋतिक का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसा ही दृश्य 'बैंग बैंग' में ऋतिक ने भी किया था।
बस फिर किया था इस बात को सुनते ही रणबीर गुस्से में बिफर पड़े और दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। जिसके बाद सेट का भी माहौल इतना गर्म हो गया कि फिल्म की टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी।
अगर सूत्रों की माने तो रणबीर ऋतिक को लेकर सहज महसूस नहीं करते और जिसका कारण हैं कैट और ऋतिक के बीच की नजदीकियों की खबरें उड़ना।
अगर दक्षिण अफ्रीका से आई इन खबरों पर अगर यकीन किया जाए तो कैट के द्वारा की गई ऋतिक की तारीफ़ से रणबीर ने अपना आपा खो दिया और ये शूट दोबारा से सिर्फ तभी शुरू हो पाई जब कैट ने रणबीर से इस बात के लिए माफ़ी मांगी और ये वायदा किया कि अब वह कभी भी दोबारा से उनकी तुलना किसी और से नहीं करेंगी
Thursday, June 12, 2014 17:21 IST