बॉलवुड अभिनेता उदय चोपड़ा रानी को भाभी के रूप में पाकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि रानी मुखर्जी उनकी हमेशा से ही शुभचिंतक रही हैं और वह उन्हें भाभी के रूप में पाकर बेहद खुश हैं।
रानी और उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उदय ने कहा कि मैंने रानी के साथ 'मुझसे दोस्ती करोगे' में काम किया था और उसी समय से हमारे संबंध काफी अच्छे रहे हैं।
उदय ने कहा कि रानी उन लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं हमेशा बात कर सकता हूँ। अब वह मेरी भाभी हैं और उनका हमेशा ही यह अरमान रहता है कि मैं जो करूं उसमें सफल रहूं। यकीनन वह अब मेरी भाभी हैं, लेकिन उससे कहीं बढ़कर मेरी शुभचिंतक हैं।
रानी, को भाभी के रूप में पाकर बहुत खुश हूँ: उदय
Friday, June 13, 2014 18:08 IST
