वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के मुख्य संचालन अधिकारी अजीत अंधारे ने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "क्वीन एक सार्वभौमिक कहानी है। यह संस्कृतियों में गूंजती है। दक्षिण भारतीय फिल्में हिंदी में बनाने का चलन हमेशा से रहा है। हमें इस चलन को बदलने पर नाज है, जहां एक बॉलीवुड फिल्म चार प्रमुख दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनेगी।"
वहीं, त्यागराजन ने कहा, "फिल्म का देर तक रहने वाला असर ही था, जिसने मुझे प्रभावित किया।" बहुमुखी प्रतिभा के धनी त्यागराजन विभिन्न भाषाओं में 150 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने 15 फिल्मों का निर्देशन और 20 फिल्मों का निर्माण भी किया है।
उन्होंने कहा, "मैं फिल्म देखकर सिनेमाघर से निकला तो इसकी कहानी देर तक मेरे जहन में रही और मैंने इस हैरत पूर्ण प्यारी-सी फिल्म को चार दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनाने का निर्णय लिया।"