इमरान उस वक़्त महानगर के एक अस्पताल से बाहर ही निकल रहे थे। अवंतिका जिन्होंने सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया है उनके कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दो-तीन महीनों से अपने सभी कार्यों को दरकिनार कर इमरान खान सिर्फ अपने नए मेहमान के इंतजार और अपनी पत्नी की देखभाल में ही जुटे थे। अब जब वह कैमरे के सामने आए हैं तो, काफी डोलो-शोलो और टैटू के साथ दिखे।