बॉलीवुड के सबसे चर्चित प्रेमी-जोड़ों में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर एक साथ है। उन्हें हाल ही में बार्सिलोना (स्पेन) के एक होटल में देखा गया।
अनुष्का आजकल ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग कर रही है। कहा जा राह है कि क्रिकेटर विराट इतनी दूर अपनी कथित प्रेमिका को कम्पनी देने गए हैं।
Friday, June 13, 2014 18:08 IST