हॉलीवुड निर्देशक ब्रेट रैटनर दुनिया में अपने सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को भी गिनते हैं। इसी के चलते निर्देशक ने किंग खान को अपनी आगामी फिल्म 'हरक्यूलिस' के प्रीमियर पर भी बुलाया है।
रैटनर ने इसकी जानकारी देते हुए हाल ही में ट्वीट किया है, "मेरे हमेशा से पसंदीदा अभिनेताओं में, जॉन काजले, स्टर्लिंग हेडन, पीटर सेलर्स, टीमुथियुस केरी, जॉन कसवेट्स और हां शाहरुख खान, रॉबर्ट डेनिरो और अल पचीनो! भी हैं।"
वहीं उत्साहित शाहरुख ने भी निर्देशक के ट्विटर का जवाब देते हुए लिखा है, "आपका बहुत धन्यवाद, यह एक बेहद शानदार तारीफ है।"
इसके बाद रैटनर ने भी आगे से जवाब में लिखा है, 'कृपया मेरे प्रीमियर में शिरकत करें, 'हरक्यूलिस' हॉलीवुड फिल्म।" इसके बाद शाहरुख ने भी लिखा है, " ब्रेट रैटनर ऐसा करना पसंद करूँगा। मैं आपके कार्य का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। ये मेरे लिए एक सम्मान है। आपकी फिल्म 'हरक्यूलिस' के लिए शुभकामनाएं।
ड्वेन जॉनसन और इरीना शायक के अभिनय से सजी ये फिल्म हरक्यूलिस' 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। जिसे भारत में वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जाएगा।
Friday, June 13, 2014 18:08 IST