टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'हीरोपंती' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 55 करोड़ के आस-पास की व्यापार कर लिया है। वहीं अपने बेटे की इस सफलता से टाइगर समेत उनके माता-पिता बेहद खुश हैं। टाइगर इस सफलता को अपने माता-पिता को ही समर्पित करते हैं।
टाइगर ने कहा, "मैं यह सफलता अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं। मेरे पिता बहुत अभिभूत हैं। वह अभी तक खुश नहीं हो पाए थे और मेरा लक्ष्य मेरे माता-पिता को खुश करना था।"
उन्होंने कहा, "आलोचनात्क प्रशंसा की अपेक्षा मैं बॉक्स ऑफिस के लिए ज्यादा सीख रहा हूं क्योंकि आपकी फिल्म कैसा काम कर रही है इसकी सही मानक बॉक्स ऑफिस है। अगर दिन के अंत में ज्यादा टिकट बिके, ज्यादा दर्शक देखने आए, तो यह चीजें मायने रखती हैं। दर्शक फिल्म का आनंद ले सकते हैं। 'हीरोपंती' के लिए हमारा यही उद्देश्य था।"
'हीरोपंती' की सफलता माता-पिता को समर्पित : टाइगर
Saturday, June 14, 2014 15:14 IST
