19 दिसंबर को रिलीज होने जाए रही जॉन अभिनीत फिल्म 'वेलकम बैक' अब इस दिन रीलिज नहीं होगी। क्योंकि इसी दिन राजकुमार हिरानी की आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पी.के.' रिलीज हो रही है।
दरअसल, बज्मी की दिलचस्पी अनावश्यक और बेकार की होड़ में नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारे निर्माता साजिद नाडियाडवाला चाहते थे कि यह फिल्म 19 दिसंबर को ही रिलीज हो। लेकिन मुझे लगा कि बॉक्स ऑफिस पर टकराने का कोई मतलब नहीं है। मैं उन्हें समझाने जा रहा हूं कि रिलीज के लिए कोई और तारीख चुन लेते हैं।"
वह कहते हैं, "मेरे अपने दर्शक हैं। बॉक्स ऑफिस पर बेकार की होड़ से क्या फायदा? इससे किसी न किसी फिल्म को नुकसान होगा। मैं किसी और अनुकूल शुक्रवार की प्रतिक्षा करूंगा। राजू हिरानी एक बेहतरीन लेखक और निर्देशक हैं। सबसे बड़ी बात है कि वे '3 इडियट' के आमिर खान के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचना स्वाभाविक है। फिर जोखिम क्यों लिया जाए?"
फिल्म के निर्देशक फिलहाल फिल्म के लिए एक गाने की रिकॉर्डिग कर रहे हैं। खाली समय में इसे पूरा कर लिया जाएगा, जब फिल्म के तमाम कास्ट अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर मौजूद होंगे।
उन्होंने कहा, "मैं जल्दी में नहीं हूं। क्रिसमस पर धमाका करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। किसी भी शुक्रवार को हम अपनी फिल्म रिलीज कर देंगे, जिस दिन कोई दूसरी फिल्म रिलीज के लिए कतार में न हो।"
Saturday, June 14, 2014 15:14 IST