प्रीति जिंटा इन दिनों नेस वाडिया के खिलाफ की गई उत्पीड़न की शिकायत को लेकर चर्चा में आ गई है। अपनी शिकायत के संबंध में एक बयान देते हुए प्रीति ने कहा है कि मैंने ये शिकायत किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए की है।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद कठिन समय है। मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि कृपया वे मेरी निजता का आदर करें , खासकर इस मामले में। मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा है।"
प्रीति ने गुरुवार रात मरीन ड्राइव पुलिस थाने में वाडिया के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद नेस वाडिया ने भी अपनी तरफ से सफाई देते हुए प्रीति के आरोपों को गलत और निराधार बताया।
प्रीति और उनके पूर्व प्रेमी का रिश्ता तो कुछ समय पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक दोनों आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में सह-मालिक के तौर पर बरक़रार है।
अपनी सुरक्षा के लिए की है शिकायत : प्रीति
Sunday, June 15, 2014 11:06 IST
