निर्माता-निर्देशक विपुल शाह की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हॉलीडे-ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह तमिल फिल्म 'थुप्पाक्की' का रीमेक है।
शाह ने आईएएनएस को बताया, "यह नया चलन नहीं है। यह होता रहा है। आज के समय में एक अच्छी फिल्म कई भाषाओं में बन रही है। यह एक आम बात है।"
उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से 'हॉलीडे', रीमेक नहीं है क्योंकि इसे पहले हिंदी में बनाने के बारे में सोचा गया था। शाह बोले, "मुझे नहीं लगता कि रीमेक में अपने आप में कुछ अच्छाई या बुराई हैं। अगर फिल्म अच्छी है तो यह दोबारा बनती है।"
मुरुगदोस निर्देशित 'हॉलीडे' मारधाड़ और रोमांच से भरपूर है। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी से 79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Monday, June 16, 2014 15:44 IST