कुछ फिल्मों में हाथ-पाँव मारने के बाद भी सफलता को ना छू पाने वाले अभिनेता-फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा कहते हैं कि अभिनय उनके वश की बात नहीं है।
अब उन्होंने अपना रास्ता बदलने का फैंसला किया है। अभिनय संबंधी सपनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वह खत्म हो गए। मेरा ध्यान वहां नहीं है । इसके अलावा मेरे पास अभिनय करने का समय भी नहीं है।"
अंतिम बार फिल्म 'धूम 3' में नजर आने वाले उदय इस सफलतम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त का निर्माण अपने घरेलू बैनर तले करने के लिए नियमों में फेरबदल कर सकते हैं।
उदय ने कहा, "अगर वे चाहते हैं, तो मैं 'धूम 4' के लिए समय निकालूंगा या उससे भी ज्यादा समय दूंगा।"
Monday, June 16, 2014 15:44 IST