Bollywood News


ट्विंकल की किस्मत मेरे लिए ​काम कर गई: अक्षय

अक्षय ​ आजकल अपनी फिल्म 'हॉलिडे' की सफलता से बेहद खुश हैं। लेकिन साथ ही वह यह भी स्वीकार करतें हैं कि उनके लिए शादी काफी सौभाग्य शाली रही है। वह स्वीकारते हैं कि उनकी सफलता में उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल का योगदान है​​।​
​​
​ ​​ 13 ​सालों से शादी के बंधन में बंधे अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं। ​ अक्षय ​कहते हैं, "हाँ उनकी अच्छी किस्मत मेरे लिए काम कर गई। उन्होंने मेरे सभी फैसलों में मेरा साथ दिया और हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं।"​
​​
​​ लेकिन वह यह भी कहते हैं, "खुशहाल जोड़ा होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में दखल दें​, लोग जब कहते हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि पत्नी अपने अभिनेता पति की फिल्म की पटकथा पढ़ें। ट्विंकल की अपनी एक जिंदगी है और वह इसमें व्यस्त है। वह खुश हैं कि हमारा एक अच्छा परिवार है और हम सब साथ हैं।​"​

End of content

No more pages to load