एक समय अपनी करीबी और प्रेम प्रसंगों के चलते चर्चा में रहें प्रीति जिंटा और नेस वाडिया आज अपने रिश्तों की कड़वाहट और दरार के चलते मुश्किलों में आ गए हैं। जिसे लेकर सिर्फ उनके शुभ चिंतक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के तमाम दिग्गज भी दुखी हैं।
इस पर अपनी प्रतिर्किया देते हुए महेश भट्ट ने शनिवार को कहा कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की 'लव स्टोरी' का 'हेट स्टोरी' में बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह बात प्रीति द्वारा अपने पूर्व प्रेमी उद्योगपति नेस वाडिया पर छे़डछ़ाड का आरोप लगाए जाने के बाद कही।
महेश भट्ट प्रीति की 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' के सह लेखक रह चुके हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, "एक लव स्टोरी हेट स्टोरी में बदल गई। प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के रोमांस का यह एक दुर्भाग्यपूर्ण अंत है।"
दोनों ने साल 2005 में डेटिंग शुरू की थी और 2009 में उनका संबंध खत्म हो गया था। लेकिन अब तक दोनों पंजाब किंग्स इलेवन के सह-मालिक के तौर पर एक साथ थे। लेकिन अब गुरूवार रात मरीन ड्राइव पुलिस थाने में प्रीति द्वारा नेस के खिलाफ की गई शिकायत के बाद अब शायद दोनों बिलकुल अलग होना तो साफ है।
Monday, June 16, 2014 15:44 IST