Bollywood News


सिद्धार्थ मेरे काम में दखलंदाजी नहीं करते: विद्या बालन

​शादी के बाद विद्या के फ़िल्मी चुनाव में कोई फर्क नहीं आया है, साथ ही उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से उन्हें पूरा-पूरा सहयोग मिलता है। यह बात खुद विद्या ने बताई है।

​अब तक सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या को लेकर काफी खबरें थी कि दोनों के रिश्तें में दरार पड़ गई है। लेकिन अब वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया के ​प्रबं​ध-​निदेशक ​इस जोड़े के बीच की इन खबरों पर रोक लग गई है। विद्या ने इन खबरों को अफवाहों का नाम देते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

​विद्या कहती हैं, "सिद्धार्थ बेहद सहायक हैं, क्योंकि उन्हें मेरे काम के बारे में पता है, और वह मेरे काम में दखल अन्दाजी नहीं करते। उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया है जैसी मैं हूँ, और यह एक बहुत बड़ी बात है।"

​ ​विद्या अब अपनी अगली फिल्म 'बॉबी जासूस' में नजर आने जा रही हैं। जिसका निर्देशन समर सेख और निर्माण दिया मिर्जा और उनके प्रेमी साहिल संघा ने किया है।

​ ​विद्या ने दिया की एक फिल्म निर्माता के तौर पर तारीफ़ करते हुए कहा, " ​दिया एक महान निर्माता हैं, दिया ने फिल्म में पूरा पैसा अपना खुद का लगाया है, और हर निर्माता को उनसे सीख लेनी चाहिए।"

​ ​"मैंने इस फिल्म में शूटिंग के दौरान बहुत मजे किये। जो सिर्फ एक जासूसी पर आधारित फिल्म नहीं है बल्कि यह एक छोटे शहर की ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक दम अलग सपना देखती है। वह कैसे अपनी जिंदगी को अपनी ही शर्तों और सिद्धांतों पर जीती है इसी की कहानी है ये फिल्म।"

​ ​'बॉबी जासूस' 4 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load