प्रीति के दोस्त और नेस वाडिया के अच्छे जानकार सैफ अली खान उनके इस तरह के अलगाव से बेहद दुखी हैं। उन्होंने इसके बारे में अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने अच्छे दोस्तों प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के बीच घटित हुए मामले से उदास हैं।
प्रीति ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में नेस पर आरोप लगाया है कि नेस ने उनके साथ छेडखानी और र्दुव्यवहार किया है। सैफ ने कहा कि प्रीति और नेस दोनों से मेरी अच्छी दोस्ती है।
मैं स्कूल समय से नेस को जानता हूं। वह एक बेहद सज्जन आदमी हैं। दोनों के बीच जो भी हुआ उसको सुनकर मैं उदास हूं । उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जायेगा।
सैफ और प्रीति 'कल हो ना हो' और 'सलाम नमस्ते' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
Monday, June 16, 2014 15:44 IST