जहाँ रणबीर कपूर इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी और उनके चचेरे भाई अरमान जैन के संगीत कार्यक्रम की लॉन्चिंग भी होनी थी। ऐसे में रणबीर ने अपनी शूटिंग से समय निकाला और मुंबई पहुंच गए।
पिछले शुक्रवार को, कपूर खानदान में से, कृष्णा राज, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, करिश्मा और करीना को अरमान की फिल्म 'लेकर हम दीवाना' दिल के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर एक साथ देखा गया।
वहीं इसके साथ-साथ रणबीर अरमान, दीक्षा सेठ और आरिफ अली के साथ मिलकर फुटबॉल इवनिंग का हिस्सा भी बनेंगे। यह विचार इम्तियाज अली की तरफ से आया था जो इन नए निर्देशक के भाई हैं।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST