म्यूजिक कंपोजर ऋषि चंदा ने आरोप लगाया है कि साजिद खान की आगमी फिल्म 'हमशकल्स' का गाना 'कॉलर ट्यून' उनके बंगाली गाने से चुराया गया है।
चंदा ने दावा किया कि हमशकल्स का यह गाना बांग्ला फिल्म 'खोखाबाबू' के उनके गाने 'सोनिए तू जाने ना ' से बिल्कुल मिलता जुलता है। चंदा इस मामले में आपत्ति दर्ज कराने के लिए फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी और फॉक्स स्टार स्टूडियो को पत्र भेजेंगे।
जब चंदा से यह पूछा गया कि उन्होंने यह मामला अब क्यों उठाया, जब यह फिल्म रिलीज होने वाली है तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता से कुछ लोगों के फोन आए कि 'कॉलर ट्यून' गाना आपने कंपोज किया है?
चंदा का कहना है कि उन्हें 'हमशकल्स' में इस गाने के लिए क्रेडिट दिया जाए, नहीं तो कॉपीराइट को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। उधर वाशु भगनानी को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। भगनानी का कहना है कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है।
इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होनी है।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST