अक्षय और सोनाक्षी बेहद अच्छे दोस्त और गजब के सह-कलाकार हैं। दोनों की ना सिर्फ ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री गजब की है, बल्कि दोनों की दोस्ती भी काफी सहायक किस्म की है। इसी का एक ताजा उदाहरण ये है कि अक्षय सोनाक्षी की एक फिल्म में कैमियो करने के लिए तैयार हो गए हैं।
फ़िलहाल 'हॉलिडे' की सफलता का आनंद उठा रहे अक्षय सोनाक्षी की अगली फिल्म में भी उनके कैमियो में नजर आएंगे। सोनाक्षी की यह फिल्म वहीँ एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें वह धमाकेदार मारधाड़ करती नजर आएंगी।
इस फिल्म के लिए सोनाक्षी मार्शल आर्ट भी सीख रही है।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST