हाल ही में फिल्म 'एक विलेन' से श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक किस सीन भी सामने आया है।
'आशिकी 2' के बाद एक बार फिर से श्रद्धा अपनी अगली फिल्म में एक रोमांटिक अवतार में नजर आ रही हैं। जहाँ पहली फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार साबित हुई थी, वहीं एक बार फिर से श्रद्धा और सिद्धार्थ की गजब की जोड़ी 'एक विलेन' में देखने को मिल रही है।
फिल्म के शानदार और खूबसूरत गानों, और धमाकेदार ट्रेलर से दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनाने के बाद श्रद्धा और सिद्धार्थ का एक किस सीन भी सामने आया है।
फिल्म में श्रद्धा और सिद्धार्थ के अलावा, रितेश देशमुख, आमना शरीफ और एक आयटम नंबर में प्राची देसाई भी हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जून को प्रदर्शित होगी।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST