राजकपूर के नाती, नवोदित अभिनेता अरमान जैन का कहना है कि 'कपूर' का पर्यायवाची खाना और शोर हो सकता है न कि अभिनय जो कि उनके परिवार में चलता रहता है।
राज कपूर की छोटी बेटी और मनोज जैन के बेटे अरमान बॉलीवुड में आने वाली फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से कदम रख रहे हैं जिसमें उनके विपरीत नवोदित अभिनेत्री दीक्षा सेठ नजर आएंगी। राजकपूर के नाती के तौर पर प्रचारित किए जाने से अरमान काफी खुश हैं।
एक साक्षात्कार में अरमान ने कहा, "कपूर परिवार में हर कोई खाने की बात करता है न कि अभिनय और फिल्म की। जब भी हम सब साथ होते हैं तो एक दूसरे की टांग खींचते हैं और बहुत शोर मचाते हैं। कपूर परिवार में सिर्फ खाने और आवाज का प्रदूषण ही होता है। हां यह थोड़ा अजीब है लेकिन बहुत मजेदार है।"
उन्होंने कहा, "कपूर परिवार में हर कोई हो हल्ला , उछल कूद करता है और फिर अभिनय भी कर लेता है।" अरमान ने कहा कि उन्होंने फिल्मी परिवार से जुड़े होने के बावजूद अपने आप को साबित करने का कोई दबाव महसूस नहीं किया। वे राजकपूर के नाती के तौर पर देखे जाने को लेकर बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरा नाम राजकपूर और इस परिवार के साथ जोड़ा जाता है। कई बार इससे डर भी लगता है लेकिन मैं इसे दबाव की तरह नहीं लेता। मैं कठिन मेहनत करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"
अरमान का कहना है कि मैं भी एक आम लड़के की तरह बड़ा हुआ हूं और बहुत कम फिल्में देखता था और शायद ही कभी फिल्म के सेट पर गया हूं।
कपूर मतलब ढेर सारा खाना और शोरशराबा: अरमान जैन
Wednesday, June 18, 2014 15:33 IST
