अभिनेता सैफ अली खान को अपनी आगामी फिल्म 'हमशकल्स' की रिलीज का इंतजार है। उनका कहना है कि हास्य अगर सही से न किया जाए तो यह थोड़ा खतरनाक हो सकता है।
कुछ समय पहले बॉलीवुड में सेक्स कॉमेडी का बोलबाला रहा, जब सैफ से इस तरह की कॉमेडी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''अगर यह हास्य है, तो इसे करना मजेदार होगा। कॉमेडी एक बहुत अलग चीज है। कुछ भी हंसाऊ हो सकता है और मुझे लगता है कि हास्य थोड़ा खतरनाक होता है, क्योंकि अगर इसे सही से न फिल्माया गया हो तो इसकी कोई इज्जत नहीं हो सकती।"
सैफ इस वक्त 'हमशकल्स' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें रितेश देशमुख, राम कपूर और बिपाशा बसु भी हैं। सैफ कहते हैं कि साजिद खान निर्देशित यह फिल्म व्यापक दर्शकों के लिए है।
फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है।
Wednesday, June 18, 2014 15:33 IST