सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एक विलेन' के प्रदर्शित होने का इंतजार रहें हैं, और साथ ही वह अब इसके प्रोमोशन में भी जुट गए है। लेकिन दोनों ही इस बात से दुखी भी हैं कि अब कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' बंद होने जा रहा है।
सिद्धार्थ-श्रद्धा दोनों ही अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए कपिल के शो में जाना चाहतें हैं। हालाँकि सिद्धार्थ तो इसमें पहले भी अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' के दौरान शो में आ चुके हैं, लेकिन श्रद्धा को इसका मौका कभी नही मिला। जिस से श्रद्धा को शो की बंद होने की खबर को सुनकर बहुत दुःख हुआ।
श्रद्धा आशा करती हैं कि उन्हें जल्द ही इस शो में बतौर अतिथि आने का अवसर मिलेगा। वह अभी तक 'कॉमेडी नाइट्स' में नहीं आई हैं।
श्रद्धा ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैं कभी कपिल के शो में नहीं गई। मैं आशा करती हूं कि इस बार 'एक विलेन' के प्रचार के लिए वहां जा पाऊंगी। मुझे इसमें जाने का बेसब्री से इंतजार है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि शो अब खत्म होने जा रहा है। यह बहुत अच्छा शो है। वहीं सिद्धार्थ ने भी श्रद्धा की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा कि यकीनन मैं दुखी हूं। मैं उनका और उनके शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
Wednesday, June 18, 2014 15:33 IST