ये तो सच है, कि बॉलीवुड किंग खान किस्मत के बहुत धनी हैं। लेकिन इन दिनों उनकी किस्मत के सितारों में जो चमक है, उसने उन्हें एक अलग ही मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है।
सबसे पहले उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, आईपीएल मैच में उनकी क्रिकेट टीम को शानदार सफलता मिली, दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता और सबसे आदर्श पिता का ख़िताब और अब ट्विटर पर उनके फैंस की संख्या का 80 लाख से ज्यादा हो गई है। निसंदेह वह बॉलीवुड के किंग खान हैं।
मंगलवार को ट्वीटर पर शाहरुख खान के फैंस ने अस्सी लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अगर बॉलीवुड के दूसरे दो और खानो सलमान और आमिर की बात की जाए तो जहाँ आमिर खान 71.8 लाख पर हैं, वहीं के प्रशंसकों की संख्या 71.9 लाख है।
शाहरुख खान ने ट्विटर 2010 में ट्विटर अकाउंट शुरू किया था और अब वह अपने समय के दूसरे बॉलीवुड कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए फैंस की संख्या के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं।
अपने अकाउंट पर शाहरुख अपनी रोज मर्रा की जिंदगी, शूटिंग और यात्रा के विचारों और अनुभवों को बांटते हैं। कभी-अभी 48 वर्षीय अभिनेता एक दार्शनिक भी हो जाते हैं। लेकिन उनके ज्यादातर ट्विटस उनके बच्चों आर्यन, सुहाना और अब्राम से नजदीकी को बयान करते हैं।
वैसे अगर शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट्स और काम की बात की जाए तो अब वह बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्मों में 'रईस', और 'फैन' है वहीं उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रोमोशन भी करना है। साथ ही इस साल के चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 भी होने है। यानी की आगे उनके पास साँस लेने की भी फुर्सत नहीं है।
Wednesday, June 18, 2014 16:45 IST