अभिनेता रितेश देशमुख को लगता है कि 'ग्रैंड मस्ती' की सफलता के बाद उनके पास सेक्स कॉमेडी में देने के लिए कुछ नहीं बचा है। वह इस तरह की पटकथा को अब और स्वीकार नहीं करेंगे।
रितेश ने एक समूह साक्षात्कार में कहा, "मुझे 'ग्रैंड मस्ती' करने में मजा आया और मैंने इसकी रिलीज से पूर्व कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं बतौर एक अभिनेता इस शैली में इससे ज्यादा कुछ दे सकता हूं । यह एक बिंदास फिल्म थी और मुझे खुशी है कि फिल्म सफल रही और इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया।"
उन्होंने कहा, "अब मेरे पास ऐसी कोई पटकथा नहीं है, लेकिन अगर मिलती-जुलती पटकथा मिलती है तो मैं उसे नहीं करूंगा। हमने उस फिल्म में सारी हदें पार कर दीं। "
फिलहाल एक सप्ताह में रितेश की दो फिल्में 'हमशकल्स' और 'एक विलेन' रिलीज होनी हैं।
Thursday, June 19, 2014 16:11 IST