सेंसर बोर्ड ने कहा ​अश्लील दृश्य ​को धुंधला मत करो, हटाओ

Thursday, June 19, 2014 16:11 IST
By Santa Banta News Network
सेंसर बोर्ड ने अब फिल्मों में दिखाए जाने वाले अश्लील दृश्यों के प्रति सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अब तक​ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) मारधाड़, खून-खराबे और अश्लील दृश्यों को धुंधला करने के निर्देश देता रहा है। लेकिन कुछ निर्देशकों के धोखा देने के बाद अब सेंसर बोर्ड ने काफी सख्त रुख तैयार कर लिया है।

नए निर्देशों के अनुसार अब फिल्म के अश्लील और आपत्तिजनक दृश्यों को धुंधला करने के बजाय पूरी हटा दिया जाएगा। वहीं फिल्म में प्रयोग किये जाने वाले भद्दे और आपत्ति जनक शब्दों को बीप करने के बजाय मूक कर दिया जाएगा।

​सोमवार को ​निर्माण संघ के सदस्यों के साथ इस सूचना ​को सांझा ​किया गया। वहीं भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष​ ​विकास मोहन ​ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, "​हमने अपने सदस्यों को यह सूचना दे दी है। कुछ फिल्म निर्माताओं के निर्देशों के पालन ना करने के कारण अब सीबीएफसी ने आपत्तिजनक दृश्यों को धुंधला करने के बजाय फिल्म से हटा दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं।"

​इसी से जुडी एक घटना याद हो तो उसमें, सेंसर बोर्ड ने डेढ़ इश्किया के अरशद वारसी के वेश्यालय दृश्य ​को धुंधला करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस बात का पता बाद में चला की सेंसर बोर्ड के इस फरमान को फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने गंभीरता से नहीं लिया। ​वहीं एक और दूसरा मामला हिमेश रेशमिया के ग्रह-निर्माण में बानी फिल्म 'एक्सपोज़' का भी है।
पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म

Tuesday, April 22, 2025
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025