फिल्मकार-अभिनेता अरबाज खान अपने भाई सलमान की आगामी फिल्म 'किक' के ट्रेलर को देख कर बेहद खुश और उत्साहित हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा है कि सलमान की यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।
अरबाज ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "'किक' का ट्रेलर कमाल का है। इसे देखने के बाद तो मैं अभिभूत हो गया । मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म सलमान की सबसे बड़ी हिट होगी। इंशाअल्लाह।"
सलमान की पिछली फिल्म 'जय हो' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वैसे 'किक' के ट्रेलर में वह काफी प्रभावी मालूम पड़ रहे हैं, जिसमें उनके अलग अलग अवतार और रोमांचक स्टंट शामिल हैं।
यह फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पहली बार निर्देशन में हाथ आजमाया है। इधर , अरबाज भी इस समय अपनी दो फिल्मों में व्यस्त हैं। हालांकि वह 'किक ' में सलमान के अवतार और किरदार से काफी प्रभावित हैं।
अरबाज ने कहा, "जिस तरह से फिल्म शूट की गई है और जिस तरह का सलमान का किरदार है, मुझे लगता है कि यह फिल्म धमाका होगी । एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हमारे लिए आने वाली है। देखते हैं दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती है।"
इस साल ईद के त्योहार पर प्रदर्शित हो रही 'किक' में जैकलीन फर्नाडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्द्की ने भी काम किया है।
Thursday, June 19, 2014 16:11 IST