अभिनेता अमिताभ बच्चन कहते हैं कि प्रौद्योगिकी ने अभिनेताओं को पेशेगत दुर्दशा से काफी आराम पहुंचाया है और अब दृश्य एक टेक में ही पूरे हो जाते हैं। अमिताभ ने कहा कि एक दृश्य को एक ही टेक में पूरा कर लेने में बेहद संतोष मिलता है।
अमिताभ (71) ने अपने आने वाले टीवी धारावाहिक 'युद्ध' के सेट की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और यह भी जिक्र किया कि किस तरह प्रौद्योगिकी और तकनीक ने उनके पेशे की जटिलताओं को आसान कर दिया है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट काम में लिखा कि यह बेहद चुनौती भरा है कि आप एक चरित्र को निभा रहे हैं और कई कई पन्ने के संवाद, हाव भाव और दूसरे चरित्रों और कैमरे के साथ तालमेल भी बिठा रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा लेकिन आखिर में आपको गहरी संतुष्टि मिलती है कि आप एक ही टेक में दृश्य फिल्माने में कामयाब हुए। अमिताभ ने लिखा कि एक ही समय में तीन कैमरों से काम लेने और डिजीटल फोटोग्राफी के फायदे के कारण ही यह संभव हो पाया है कि एक ही बार में अलग अलग कोणों पर कैमरा रखकर एक ही बार में हर कोण से एक दृश्य फिल्मा लिया जाता है।
उन्होंने लिखा कि विराम के साथ एक दृश्य की शूटिंग में मुश्किल यह होती है कि उसी भावना और हावभाव को दोबारा फिल्माना चुनौतीपूर्ण होता है, इससे अंतिम नतीजे पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
'युद्ध' जुलाई महीने से सोनी एंटरटेमेंट चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। सारिका और के के मेनन जैसे कलाकारों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Friday, June 20, 2014 17:51 IST