निर्देशक राजकुमार संतोषी 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। वह कहते हैं कि सलमान खान और आमिर दोनों ही सीक्वल में काम करने को तैयार हैं और अगर वे फिल्म बनाते हैं तो वह उन्हें फिल्म में जरूर लेंगे।
वर्ष 1994 में रिलीज हुई 'अंदाज अपना अपना' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी। लेकिन, इसके तकियाकलाम और मधुर गीतों ने इसे हमेशा पसंद की जाने वाली हास्य फिल्म बना दिया।
फिल्म सीक्वल में सलमान और आमिर को लेने के बारे में पूछने पर संतोषी ने कहा, "सीक्वल में उन्हें दोहराना संभव नहीं है। उस समय बात अलग थी, लेकिन आज वे फिल्म जगत के बड़े नाम हैं।"
हालांकि, अगर सलमान और आमिर सीक्वल बनाते हैं तो वह उन्हें फिल्म में लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें फिल्म में तभी ले पाऊंगा, जब वे दोनों इसे बनाएंगे क्योंकि फिल्म में दो बड़े सितारों को लेना संभव नहीं होगा।"
Friday, June 20, 2014 17:51 IST