मनोज बाजपेयी ने हाल ही में '7 उचक्के' फिल्म के कुछ दृश्य देखे। उनका कहना है कि उन्हें इस किस्म की फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , "अभी अभी '7 उचक्के' के कुछ दृश्य देखे। इसका हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।"
उन्होंने फिल्म के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सह-अभिनेता के के मेनन के साथ शूटिंग की थी, जिनकी वह बहुत तारीफ करते हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्मित '7 उचक्के' फ्राइडे फिल्म वर्क्स बैनर तले बन रही है। इसका निर्देशन संजीव शर्मा ने किया है।
Friday, June 20, 2014 17:51 IST