एक दशक पहले इसी दिन रिलीज हुई अपनी फिल्म 'लक्ष्य' को याद कर फिल्मकार अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने बुधवार को फिल्म की 'स्मृति एवं संदेश' को जिंदा रखने के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया।
फरहान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "लक्ष्य' को दस साल हो चुके हैं, एक ऐसा अनुभव जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और उन सभी सहयोगियों का शुक्रिया, जिन्होंने किसी अन्य कर्मीदल की तरह ही जितनी हो सकती थी, उतनी मेहनत की।
फरहान ने फिल्म में अभिनय करने के लिए रीतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, सुशांत सिंह, शंकर-एहसान-लॉय, जावेद अख्तर, आयशा सूद, रितेश सिद्धवानी और रीमा कागती के नाम का विशेष रूप से उल्लेख किया।
यह फिल्म कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी।
Friday, June 20, 2014 17:51 IST