श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'आशिकी 2' की अपार सफलता के बाद से ही अपने करियर को लेकर काफी उत्साहित और आशावान हैं और अब उनकी फिल्म 'एक विलेन' के प्रदर्शन से पहले ही मिल रही लोकप्रियता भी उनके आगे के बॉलीवुड करियर के लिए काफी आशावान चिन्ह है।
अब अपने आगे की योजना के बारे में बताते हुए श्रद्धा कहती हैं कि बॉलीवुड में उन्हें बहुत कुछ हासिल है और इसके लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।
वैसे तो श्रद्धा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'तीन पत्ती' से की थी, जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन, आर माधवन जैसे कलाका रों के साथ काम करने का मौका मिला था। इसके बाद वह 'लव का दि इंड' में भी नजर आयीं, लेकिन उन्हें अभिनेत्री के तौर पर सफलता उनकी फिल्म 'आशिकी 2' से ही मिली।
उन्होंने कहा, "आशिकी 2' की सफलता के बाद मुझे लगा कि मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। मैं इसके लिए लगातार काम कर रही हूं और इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगी।"
अपनी नयी फिल्म 'एक विलेन' को लेकर श्रद्धा ने कहा कि वह दोबारा निर्देशक मोहित सूरी के साथ काम कर खुश हैं। उन्होंने कहा, "मोहित के साथ दोबारा काम करने में मजा आ रहा है। मैं उनके काम की बड़ी प्रशंसक हूं। उनकी फिल्मों में शानदार प्रेम कहानियां होती हैं। मुझे उनकी फिल्म 'आवारापन' बहुत पसंद आयी थी।"
श्रद्धा इसके अलावा विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' और रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी' के सीक्वेल में काम कर रही हैं।
बॉलीवुड में बहुत कुछ हासिल करना है: श्रद्धा कपूर
Friday, June 20, 2014 17:51 IST
