टेलीविजन अभिनेत्री दृष्टि धामी अब टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' की मेजबानी करती नजर नहीं आएंगी।
दृष्टि ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपने प्रशंसकों को शो से बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'झलक दिखलाजा' का मेरा सफर समाप्त। आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद।"
दृष्टि ने इस शो का छठा संस्करण जीता था। वह सात जून को शुरू हुए इसके सातवें संस्करण की मेजबानी अभिनेता रणबीर शौरी के साथ मिलकर कर रही थीं। शो से दृष्टि के बाहर होने की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कलर्स चैनल ने उन्हें कथित रूप से फोन किया और अपने निर्णय के बारे में बताया।
कयासों पर यकीन करें तो 'झलक दिखला जा' के पूर्व मेजबान मनीष पॉल संभवत: उनकी जगह लेंगे।
Saturday, June 21, 2014 15:38 IST