Bollywood News


मेरा गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' जैसा नहीं है: सलमान

सलमान ने कल यानी शुक्रवार को अपनी फिल्म 'किक' का गाना 'जुम्मे की रात' को लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' जैसा नहीं है।

सलमान ने कहा कि उन्हें बिग बी का वह गाना बहुत पसंद है और इसे देखना उन्हें वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। 'जुम्मा चुम्मा दे दे' 1991 में आई फिल्म 'हम' का गाना है। यह गाना अभिताभ बच्चन और अभिनेत्री किमी काटकर पर फिल्माया गया था। यह सवाल करने पर कि क्या यह गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' के जैसा है, सलमान ने कहा, 'मुझे पता था कि कोई न कोई यह सवाल पूछेगा।

सलमान कहते हैं, "अमिताभ बच्चन का यह गाना जब भी टीवी पर आता है, मैं लुत्फ उठाता हूं। लेकिन 'जुम्मे की रात' गाना बिल्कुल अलग तरीके से फिल्माया गया है। गाने का नृत्य निर्देशन अहमद खान ने किया है।" 'जुम्मे की रात' गाने को सुर देने वाले गायक हिमेश को भी लगता है कि इस गाने की तु़लना 'जुम्मा चुम्मा' से करना गलत है।

हिमेश ने कहा कि 'जुम्मा चुम्मा' गाने 20 से ज्यादा साल पहले आया था और 'जुम्मे की रात' उससे बिलुकल जुदा गाना है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह युवाओं में सबसे ज्याद पसंद किया जाने वाला गाना होगा।"

निर्माता साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'किक' में जैकलीन फर्नांडीज़ बतौर नायिका नजर आएंगी। फिल्म ईद के आसपास प्रदर्शित होने की संभावना है।

End of content

No more pages to load