करण अब तक अपनी फिल्म 'शुद्धि' के लिए कास्ट को लेकर काफी परेशान रहे हैं, और वह इसके लिए ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहरुख और आमिर जैसे कलाकरों के दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन कहीं भी बात नहीं बनी। लेकिन अब उनकी ये परेशानी और खोज खत्म हो गई है। उन्हें इसके लिए सलमान ने हाँ कर दी है।
यानी अब उनकी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान होंगे। सलमान ने करण की इस फिल्म के बारे में चल रही खुसुर-फुसुर पर रोक लगाते हुए इसे कुछ हफ़्तों पहले स्वीकृति दे दी थी।
एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सलमान ने मौखिक तौर पर करण को हाँ कह दी है, और अब जल्द ही वह करण को फिल्म के लिए तारीख भी दे देंगे। जहाँ तक अभिनेत्री का सवाल है तो फिल्म इसके लिए करीना के होने की बात कही जा रही है।
यानी अब दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब सलमान खान करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं। इस से पहले भी उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था, लेकिन वह मुख्य भूमिका में नहीं थे।
लेकिन इस बार वह शाहरुख के गहरे दोस्त करण की फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। जिसके लिए जल्द ही सलमान करण को एक साथ काफी संख्या में अपनी डेट दे देंगे।
Saturday, June 21, 2014 17:05 IST