आरिफ अली की फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म से अरमान जैन और दीक्षा सेठ अपने फ़िल्मी करियर का आगाज कर रहे हैं।
यही नही उनके अलावा भी फिल्म में अधिकतर चेहरे नए ही हैं और अरमान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अरमान ने मुंबई से एक टेलीफोन साक्षात्कार में बताया, "यहां बहुत से युवा हैं , लगभग 10 से 15 लोग मेरी उम्र के हैं और समान शैली की फिल्में कर रहे हैं। मैं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में यकीन रखता हूं। उम्मीद है कि हम सभी कड़ी मेहनत करेंगे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखेंगे।"
अरमान पूर्व में बतौर सहायक निर्देशक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ काम कर चुके हैं । जो कि आज सफल अभिनेता हैं। अरमान ने बताया कि करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में वह सिद्धार्थ और वरुण से जुड़े थे।
अरमान ने बताया, "मैं इंटर्न था। सिद्धार्थ और वरुण ने पूरी फिल्म की थी। मैं फिल्म के अंत में इसमें शामिल हुआ था। मैंने शूटिंग के दौरान उनके साथ थोड़ा समय बिताया। उनके साथ बहुत अच्छा लगा।"
हालांकि अरमान को लगता है कि अभी वह फिल्म निर्माण के लिए बहुत छोटे हैं, लेकिन वह इसके खिलाफ नहीं हैं।
वह कहते हैं, "जब मैंने बतौर सहायक काम करना शुरू किया तब मुझे नहीं पता था कि फिल्में कैसे बनती हैं , क्या होता है। तकनीकों से जुड़ने के बाद मैंने लघु फिल्में बनानी शुरू की और संपादन की कोशिश भी की। चीजों को प्रयोगात्मक तौर पर समझने के लिए लघु फिल्में निर्देशित की। निश्चित तौर पर मैं फिल्म निर्देशन पसंद करूंगा। मुझे संपादन भी पसंद है।"
अरमान रणबीर कपूर के फुफेरे भाई हैं और उन्हें आर.के. फिल्म्स बैनर में भी दिलचस्पी है। अरमान कहते हैं, "मैंने अभी ज्यादा नहीं सीखा है, लेकिन अगर मेरे मामा या रणबीर बैनर को फिर से शुरू करेंगे और मुझे किसी भी तरह उसमें शामिल करना चाहेंगे तो मैं सम्मानित महसूस करूंगा।"
'लेकर हम दीवाने दिल' चार जुलाई को रिलीज होगी।
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में यकीन रखता हूं: अरमान जैन
Monday, June 23, 2014 17:14 IST
