कहा जा रहा है कि लारा दत्ता इस बात से बहुत खुश हैं कि प्रीति ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ आवाज उठाई। वह इस मामले में प्रीति के साथ हैं। एक सूत्र की माने तो, "जब लारा इंडस्ट्री में नई थी, तो उनकी भी दोस्ती नेस से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच पनपी अशांति के चलते दोनों अलग हो गए।"
सूत्र के अनुसार, "लारा आज सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं, लेकिन ऐसा लगा है कि वह अपनी जिंदगी का वह समय जब वह वाडिया के साथ थी भूली नहीं है।" एक बार उनकी कंपनी ने लारा की इमेज का बिना उनकी जानकारी के फायदा उठाया था। हालाँकि वह मामला तो सुलझ गया था लेकिन तब से लेकर अब तक लारा वह सब भूली नहीं है। वह इस बात से बेहद खुश है कि प्रीति ने नेस के खिलाफ ये कदम उठाया।
इस बारे में लारा से बात नहीं हो पाई है।
![](https://santabanta.com/newsite/cinemascope/feed/2023/lara59.jpg)
Monday, June 23, 2014 17:14 IST