फिल्म निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस को मारधाड़ से भरपूर रोमांचक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उनका कहना है कि कहानियों के मामले में भारतीय फिल्में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे सकती हैं, लेकिन यहां वैसा बाजार नहीं है।
तमिल में 'धीना' और 'रमाना' सरीखी फिल्में देने के लिए मशहूर मुरुगादॉस ने बताया, "भारतीय फिल्में कहानियों के मामले में तो हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे सकती हैं, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों के पैमाने को देखते हुए हम उनसे बाजार के मामले में मुकाबला नहीं कर सकते । युद्ध वाली फिल्मों और बड़े बजट की एक्शन फिल्मों से मुकाबला करना काफी मुश्किल है।"
जाने-माने फिल्म निर्देशक मुरुगादॉस ने आमिर खान अभिनीत फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा।यह फिल्म उनकी तमिल में इसी नाम से बनी सफल फिल्म का रीमेक है। उनकी दूसरी फिल्म 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' भी तमिल की उनकी फिल्म 'थुप्पाक्की' का रीमेक है।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST