सुनने में आया है कि एक हस्तरेखा विज्ञानी ने हुमा को बताया है कि वह 2018 में विवाह बंधन में बंध जाएँगी । हुमा पिछले दिनों इटली में थीं, जहां वह एक हस्तरेखा विज्ञानी से मिलीं थीं और उसने ही 2018 में उनकी शादी होने की भविष्यवाणी की।
हुमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "पियाजा नवोना के पास एक हस्तरेखाएं पढ़ने वाला मिला , जिसने बताया कि मैं 2018 में शादी करने वाली हूं। मैंने उनसे कहा नहीं नहीं शुक्रिया। यही प्रतिक्रिया मैं उन सब लोगों को भी देती हूं जो मेरा नाम यहां वहां जोड़ते हैं।"
हुमा के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द ही श्रीराम राघवन के निर्देशन वाली फिल्म 'बदलापुर' में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST