सनी लियोन अपने आपको बॉलीवुड साँचे में ढालने और अपने कदम मजबूती से जमाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। उन्हें अब अगली फिल्म 'लीला' के लिए पूरे पांच किलो वजन घटाना पड़ेगा। जिसके लिए सनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
सनी को यह वजन घटाने के निर्देश दिए हैं, फिल्म 'लीला' के निर्देशक बॉबी ने, जो इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बॉबी कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई हैं। अपनी इस फिल्म के लिए निर्माता चाहते है कि सनी अपना पांच किलो वजन और कम कर लें।
सूत्रों के अनुसार सनी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है जिसके लिए उन्हें एक ट्रेनर भी दिया गया है। सनी रोजाना काफी मुश्किल एक्सरसाइज कर रहीं हैं ताकि वो फिल्म के रोल अनुसार अपने शरीर को ढाल सकें।
इस फिल्म में सनी लियोन एक राजकुमारी के अवतार में नज़र आएगी, जिसकी एक झलक उनके एक पोस्टर से मिल भी चुकी है।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST